January 10 is the first lunar eclipse of the year on Pausha Purnima. However, lunar eclipse will be a lunar eclipse, so this eclipse will not have any effect in India. This eclipse is happening on Gemini sign, so it will have an impact on the people of this zodiac, while the location of the moon in the zodiac also has a great impact. Know here what will be the effect of this lunar eclipse on zodiac signs.
10 जनवरी पौष पूर्णिमा के दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। हालांकि चंद्र ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा, इसलिए इस ग्रहण का असर भारत में नहीं होगा। यह ग्रहण मिथुन राशि पर लग रहा है इसलिए इस राशि के लोगों पर इसका प्रभाव पड़ेगा, वहीं राशि में चंद्रमा के स्थान से भी काफी प्रभाव पड़ता है। यहां जानें इस चंद्र ग्रहण का राशियों पर क्या असर होगा।