The last lunar eclipse of the year has taken place, this is a shadow lunar eclipse. This eclipse started at 01: 02 in the afternoon, this eclipse will end at 05.23 in the evening. According to astrology, this eclipse is in Taurus and Rohini constellation, its effect will remain till December 15. This eclipse will have different effects on all zodiac signs.
लग गया साल का आखिरी चंद्रग्रहण, यह एक उपछाया चंद्र ग्रहण है. दोपहर 01 बजकर 02 मिनट पर शुरु हुआ ये ग्रहण शाम 05 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगा. ज्योतिष के मुताबिक, यह ग्रहण वृष राशि और रोहिणी नक्षत्र में लगा है, इसका प्रभाव लगभग 15 दिसंबर तक बना रहेगा. सभी राशियों पर इस ग्रहण के अलग अलग प्रभाव पड़ेंगे.
#ChandraGrahan2020 #LunarEclipse2020