India vs Sri Lanka, 3rd T20I :Virat Kohli lead Team India to bat first in Pune| वनइंडिया हिंदी

Views 46

Lasith Malinga wins toss and invites Virat Kohli to bat in Pune. India and Sri Lanka face each other in the third and final Twenty20 on Friday (January 10) at Maharashtra Cricket Association Stadium in Pune. Having taken 1-0 lead after an emphatic win in the second T20I in Indore, Virat Kohli-led Indian side will be looking to continue the winning momentum and claim the series 2-0.


भारत और श्रीलंका के बीच आज पुणे में तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों के लिए ये मैच करो या मरो जैसा है. अगर, टीम इंडिया ये मुकाबला जीत लेती है तो सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. और अगर हारती है तो सीरीज बराबरी पर रुकेगी. विराट कोहली कभी नहीं चाहेंगे कि सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हो. वहीं, लसिथ मलिंगा की अगुवायी वाली श्रीलंकाई टीम हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. इससे पहले दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को सात विकेटों की करारी शिकस्त दी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 142 रन बनाए थे.

#ViratKohli #TeamIndia #SanjuSamson

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS