इंदौर शहर में लगातार अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहकर उत्पात मचाने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। गुंडों को पकडऩे के बाद पुलिस उनका उन्हीं के क्षेत्र में जुलूस भी निकाल रही है, ताकि लोगों में उनका डर खत्म हो सके। गुंडे क्षेत्र के जिस स्थान पर माहौल खराब करते है, टीम उन्हें वहां ले जाकर उठक-बैठक भी लगवा रही है। इसी कड़ी में इन्दौर की तुकोगंज पुलिस ने शनिवार को गुंडों का जुलूस निकाला। 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, इन आरोपियों ने पिछले दिनों क्षेत्र में मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। आज जब पुलिस ने उनका जुलूस निकाला तो लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की तारीफ भी की। पुलिस ने आरोपियों से कान पकड़कर उठक बैठक लगवाई और भविष्य में अपराध नहीं करने की सीख भी दी।