जेएनयू में घुसे नकाबपोश गुंडों को लेकर दिल्ली पुलिस करीब 5 दिन बाद सामने आई और कुछ लोगों के नाम बताए. पुलिस ने बताया कि वो किन-किन मामलों की जांच कर रहे हैं. साथ ही पुलिस ने छात्र संगठनों का नाम लेते हुए बताया कि ये लोग हिंसा में शामिल थे. जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष की पहचान भी की गई है. साथ ही कुछ और छात्र भी हैं. लेकिन दिल्ली पुलिस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ अपनी बात रखी, पत्रकारों के एक भी सवाल नहीं लिया गया. लेकिन पुलिस को इन पांच सवालों के भी जवाब देने चाहिए, जो हम आगे पूछने जा रहे हैं