Makar Sankranti is on 15 January. Religiously, this is a very holy festival. On this day, Uttarayan from Dakshinayan of Sun is considered very auspicious. Therefore, bathing and donating in holy rivers are done on the day of Makar Sankranti and by doing this one attains virtue. Even in the scriptures, there is talk of attaining salvation. On this day, Punyakal or Mahapunyakal is considered. Donations and baths can be performed throughout the day of Sankranti on Wednesday, 15 January.
मकर संक्रांति 15 जनवरी को है। धार्मिक रूप से यह बेहद पवित्र पर्व है। इस दिन सूर्य का दक्षिणायन से उत्तरायण होना अति शुभ माना जाता है। इसलिए मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान किया जाता है और ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। यहां तक की शास्त्रों में मोक्ष प्राप्ति की बात भी कही जाती है। इस दिन पुण्यकाल या महापुण्यकाल का विचार किया जाता है। संक्रांति का पुण्यकाल 15 जनवरी बुधवार के दिन भर दान-पुण्य और स्नान किया जा सकेगा।
##MakarSankranti2020 #MakarSankrantimuhurat