वैशाली. हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया और वहां से गुजर रही राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की। इसमें राजधानी एक्सप्रेस की खिड़कियों के शीशे टूट गए और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन में घुसने को लेकर अभ्यर्थियों ने बाघ एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म नंबर चार पर रोक दिया और ट्रेन में घुसकर तोड़फोड़ की।