Melbourne Stars’ Marcus Stoinis scripted history as he slammed his maiden century during the team’s Big Bash League encounter against Sydney Sixers at the iconic Melbourne Cricket Ground (MCG) on Sunday. Stoinis tore apart Sixers’ bowling line-up and hit 13 boundaries and eight sixes as he powered Stars to 219/1 in 20 overs.
ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस आज जब बल्लेबाजी करने उतरे तो मानों मानकर आए हो कि गेंदबाजों को नहीं बख्शेंगे। मार्कस स्टोइनिस मेलबर्न स्टार्स की ओर बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी। मार्कस स्टोइनिस निर्धारित 20 ओवरों तक खेलते रहे और स्टोइनिस ने BBL इतिहास में सर्वाधिक इंडिविजुअल स्कोर बना डाला। मार्कस स्टोइनिस ने 79 गेंदे खेलते हुए 147 रन बना डाले।
#BBL #MarcusStoinis #SydneySixers #MelbourneStars