CAA,तीन तलाक, आर्टिकल 370...मोदी सरकार हर वो काम कर रही है जिससे समाज बंटे. आप इन्हें समाज बांटने वाले कोई आइडिया दीजिए ये लागू करेंगे. और यही कारण है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता में बड़ी गिरावट आई है. ये कहना है मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ का..कमलनाथ ने ये बातें ब्लूमबर्ग क्विंट: मध्य प्रदेश ग्रोथ फोरम कार्यक्रम के दौरान द क्विंट के एडिटर इन चीफ राघव बहल से बातचीत में कही.