Australia have made a mockery of the 256-run chase. They have got to the target without losing a single wicket after David Warner and captain Aaron Finch hit hundreds. India’s premium pacer Jasprit Bumrah had an off day and none of the other bowlers looked impressive as India slumped to a horror loss. With the dominant win, Australia go 1-0 up in the 3-match series.
मुंबई में खेले गए पहले एकदिवसीय में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को शर्मनाक हार दी। यह पहला मौका था, जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से रौंदा। 2005 के बाद पहली बार हुआ, जब टीम इंडिया को घरेलू सरजमीं पर 10 विकेट से मात झेलनी पड़ी।जीत के हीरो शतकवीर कंगारू कप्तान आरोन फिंच (110) और डेविड वार्नर (128) रहे। रन चेज में टीम इंडिया के खिलाफ फिंच-वॉर्नर ने सबसे बड़ी साझेदारी भी कर डाली।
#IndiaVsAustralia #1stODI #MatchHighlights