कम्बल बेचने गए बंजारा समाज के लोगों का एक्सीडेंट, 2 की मौत, 10 घायल

Bulletin 2020-01-14

Views 49

मंदसौर के गरोठ खड़ावदा क्षेत्र के निवासी आज 14 जनवरी सुबह 7:30 से 8 बजे के बीच की घटना, नागपुर महाराष्ट्र की घटना. पिकअप डंपर की भिड़ंत होने से हुई दुर्घटना, घायलों में 1 की हालत गंभीर, मृतकों में एक ढाबा व एक पीपलखेड़ा निवासी तथा पिकअप खड़ावदा वाले की बताई जा रही है। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्र समेत दस लोग घायल हो गए हैं। हादसे से कुछ समय के लिए अफरा तफरी मची रही और यातायात जाम हो गया। इस बीच सक्करदरा थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना में दो लोगों की मौत हुई है जबकि बबलू बंजारा (24), राहुल बंजारा (25), बंजारा (29) उसके पिता तेजा बंजारा ,भैरुलाल गौंड (25),हनिफ खान (50),गोपाल सिंह (30),विनोद बंजारा (24),जगदीश चावड़ा (25) और अनिल गौंड़ (22) घायल हुए हैं। यह सभी लोग मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के अलग-अलग कस्बे के निवासी हैं। घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर ,मगर खतरे से बाहर होने का बताया जा रहा है। टक्कर के बाद कम्बल मजदूरों का वाहन सडक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे की चपेट में आने से इसमें दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों की पहचान हो गई है,लेकिन कानूनी प्रक्रिया जारी होने से फिलहाल पुलिस ने मृतकों के नामों का खुलासा नहीं किया है,हालांकि मृतक और घायलों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। इस बीच हादसे को लेकर कुछ समय तक अफरा तफरी और तनाव का माहौल बना रहा। थाने की हद को लेकर फिर उलझी पुलिस हादसा म्हालगी नगर चौक में हुआ है। चौक के बाजू में ही हुड़केश्वर थाने की हद लगती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS