केंद्र सरकार की तर्ज पर मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार भी हिन्दुत्व की राह पर चल पड़ी है। गाय और गौशाला की बात करने के बाद अब कमलनाथ सरकार ने प्रदेश में एक राम मंदिर निर्माण की आधार शिला रखवाई है। इंदौर के पास सनावदिया में बनने वाले इस राम मंदिर की आधार शिला उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने रखी। दरसअल अयोध्या में भले ही राम मंदिर निर्माण का काम शुरू न हो पाया हो, लेकिन इंदौर में राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो गया है। एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस मंदिर में स्थानीय लोगों के अलावा सरकार का आध्यात्म विभाग सहयोग करेगा। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने राम मंदिर के शिलान्यास के मौके पर कहा कि ये हिन्दू धर्म और देश के लिए गौरव की बात है कि इतना भव्य राममंदिर यहां बनाया जा रहा है। यहां से जो सकारात्मक संदेश निकलेगा वह पूरे देश में जाएगा।