इंदौर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित ट्रैफिक कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्य अधिकारियों के साथ कलेक्टर लोकेश जाटव और निगमायुक्त आशीष सिंह की मौजूदगी में हुई इस बैठक में तय किया गया कि स्वच्छता के बाद अब साइलेंट सिटी ऑफ इंडिया की दिशा में काम किया जाएगा। ट्रैफिक कैबिनेट की बैठक में साइलेंट सिटी ऑफ इंडिया के तौर पर शहर को स्थापित करने का ब्लूप्रिंट भी तैयार किया गया। दरअसल इंदौर में गुरुवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ट्रैफिक कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान आमंत्रित लोगों से वायु और ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण पाने संबंधी सुझाव लिए गए। साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था को किस तरह से बेहतर किया जाए इस पर भी विचार विमर्श किया गया। केबिनेट में तय किया गया कि प्रशासनिक मशीनरी अब स्वच्छता के बाद इंदौर को साइलेंट सिटी ऑफ इंडिया के तौर पर स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ाएगी। कलेक्टर लोकेश जाटव ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि शहर को साइलेंट सिटी के तौर पर आगे किया जाए। वहीं निगमायुक्त आशीष सिंह ने बताया कि साइलेंट सिटी के तौर पर इंदौर को स्थापित करने के लिए शुरुआती दौर में कुछ प्रमुख इलाकों को चिन्हित कर साइलेंट जोन घोषित किया जाएगा।