Nirbhaya case, the four convicts will now be hanged on February 1 at 6 am. The new death warrant has been issued by the Patiala House Court in Delhi on Friday. Meanwhile, convicted, Pawan Gupta has challenged the Delhi High Court decision by filing a petition in the Supreme Court. In fact, the High Court had rejected his plea to be a minor. While Pawan Gupta says that he was a minor in 2012 at the time of the crime.
निर्भया केस में अब चारों दोषियों को 1 फरवरी सुबह 6 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को नया डेथ वारंट जारी किया। इस बीच निर्भया मामले में के दोषी पवन गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। दरअसल हाईकोर्ट ने उसकी नाबालिग होने की याचिका खारिज कर दी थी। जबकि पवन गुप्ता का कहना है कि वारदात के वक्त 2012 में वो नाबालिग था।
#Nirbhayacase #PawanGupta #SupremeCourt