Rohit Sharma injury update: In a big relief for Team India, skipper Virat Kohli confirmed opener Rohit Sharma did not do any serious damage to his left shoulder while fielding during the 2nd India vs Australia ODI at the Saurashtra Cricket Association Stadium in Rajkot on Friday. The entire stadium went silent when Rohit injured his left shoulder after falling awkwardly in an attempt to save a boundary in the 43rd over of Australia’s chase.
टीम इंडिया इन दिनों चोटिल खिलाड़ियों के कारण परेशान है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वन-डे में विकेटकीपर ऋषभ पंत चोटिल होकर दूसरे मैच से बाहर हो गए। अब सीरीज के दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों को चोट लगी। बल्लेबाजी के दौरान शिखर धवन चोटिल हुए और फील्डिंग करते समय रोहित शर्मा को कंधे में चोट लग गई।43वें ओवर में रोहित को फील्डिंग करते वक्त चोट लगी। वो बाउंड्री पर गेंद पकड़ने की कोशिश में चोटिल हो गए, गेंद पकड़ने के बाद रोहित अपना संतुलन खो बैठे और पीठ के बल गिर पड़े।
#RohitSharmainjury #ViratKohli #INDvsAUS