India vs Australia,3rd ODI:All eyes will be on Virat Kohli,Rohit Sharma in Bengaluru| वनइंडिया हिंदी

Views 95

Virat Kohli's record in M Chinnaswamy stadium is not upto the mark, as Indian captain hasn't scored even fifties on this ground in ODI's. Whereas, Rohit Sharma has scored double century in M Chinnaswamy way back in 2013 against the aussies. India effected a stirring comeback from a 10-wicket thrashing that received at Mumbai to score a 36-run win at Rajkot to level the ODI series 1-1 on Friday (January 17).

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी, वो सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. ऐसे में कोहली सेना हर हाल में जीत के इरादे से उतरेगी. चिन्नास्वामी स्टेडियम टीम इंडिया के लिहाज से अच्छा है. यहां पर भारत का रिकॉर्ड बढ़िया है. कुल 20 वनडे मैच खेले हैं. 13 में जीत मिली है. जबकि पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा. दो मैचों का परिणाम नहीं निकल सका है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ सात मैच भारत ने खेला है. चार में जीत मिली है. दो में हार मिली है.

#TeamIndia #ViratKohli #INDvsAUS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS