MS Dhoni will play for CSK in IPL 2020 and 2021 confirms owner N. Srinivasan. The speculations about MS Dhoni’s international future continue to grow with every passing day. The BCCI not awarding him a central contract raised doubts whether he will return to the field in India jersey. However, his participation in the Indian Premier League (IPL) is absolutely certain with the Chennai Super Kings (CSK) owner N Srinivasan confirming the same. MS Dhoni has been at the helm for the CSK ever since the inception of the cash-rich T20 league and the Men in Yellow have made it to the playoffs in every year.
महेंद्र सिंह धोनी के भारतीय टीम में आने को लेकर कई सवाल चल रहे हैं...वे टीम इंडिया में कब आएंगे इस बारे में किसी को नहीं पता...इन सबके बीच बीसीसीआई ने पिछले दिनों धोनी को सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से भी बाहर कर दिया था...लेकिन ये साफ है कि वे आईपीएल 2020 में खेलेंगे और इसके बाद तय होगा कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में चुना जाएगा या नहीं...लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने साफ कर दिया कि धोनी इस साल भी आईपीएल खेलेंगे और अगले साल भी खेलेंगे...बता दें कि धोनी पहले सीजन से ही चेन्नई के साथ रहे हैं...उन्होंने इस टीम को 3 बार आईपीएल चैंपियन बनाया है...
#MSDhoni #IPL2020 #ChennaiSuperKings #N.Srinivasan