Team India captain MS Dhoni on Sunday became the fastest batsman to reach 5,000 runs as skipper in the ODI format. He reached the landmark while batting in the third ODI held at M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru. The 31-year-old went past former India captain MS Dhoni (127 innings) by reaching the landmark in 82 innings.
भारतीय टीम के दमदार बल्लेबाज विराट कोहली ने बतौर कप्तान वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने 100 से कम पारियों में ये कमाल कर दिखाया है, जबकि बाकी कप्तानों ने 100 से ज्यादा पारियां ली हैं।
#INDvsAUS #3rdODI #ViratKohli #MSDhoni