मंदसौर जिले के प्रसिद्ध दुधाखेड़ी माता पर अधूरे पड़े मंदिर निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्र के भक्त जनों ने जल्द निर्माण कार्य को शुरू करने की मांग कलेक्टर से की है। मंदिर में प्रतिवर्ष लाखों दर्शनार्थी आते हैं, लेकिन मुख्य मंदिर के आसपास के गड्डे भराव का कार्य कई वर्षों से अटका है। टूटी हुई धर्मशालाओं के दोबारा निर्माण पर भी कोई निर्णय नहीं लिया गया। भक्तों की मांग है कि दुधाखेड़ी माता के लिए बनाए गए मास्टर प्लान में सुधार हो ताकि आमजन को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दी जा सके। मंदिर में इलाज के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधाएं दिलवाई जाएं। वहीं अन्य व्यवस्थाओं को सुधारने और मंदिर की आय संबंधी व्यवस्था का निरीक्षण करने की मांग भी भक्तों ने की है।