इंदौर नगर निगम ने कुख्यात गुंडे साजिद चंदन वाला के परिवार द्वारा दोबारा किए जा रहे अवैध कब्जों पर एक बार फिर व्यापक कार्रवाई की है। दरअसल इंदौर के श्रीनगर काकड़ स्थित लिंक रोड की जमीन पर साजिद चंदन वाला द्वारा पूर्व में अवैध कब्जा कर अतिक्रमण किया गया था, कार्रवाई के दौरान अवैध अतिक्रमण को 15 दिन पहले नगर निगम ने ध्वस्त किया था। बावजूद इसके साजिद चंदनवाला के परिजनों ने दबंगई दिखाते हुए इलाके की जमीन पर एक बार फिर कब्जा कर लिया और चारों ओर टीनशेड लगा दिए। जिस पर नगर निगम ने दोबारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया।