police-lathi-charge-women-on-street-in-protest-against-caa
इटावा। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध में सैकड़ो महिलाएं 21 जनवरी को सड़क पर आ गई। रात करीब दस बजे उनके समर्थन में हजारों की संख्या में भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने के लिए धक्का-मुक्की की और महिलाओं के साथ मौजूद भीड़ पर लाठीचार्ज किया। बता दें कि पुरुषों को तो धरना स्थल से हटा लिया गया पर महिलाएं को देर रात 12 बजे तक हटाया जा सका।
इटावा के मुस्लिम बाहुल्य इलाके पचराह में मंगलवार की सुबह से एनआरसी और सीएए के विरोध में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एकत्रित होने लगी थीं। देर रात होते-होते इनकी संख्या हजारों में पहुंच गई। हालांकि, प्रशासन ने दोपहर से ही धारा-144 लगे होने का हवाला देते हुए भीड़ को वहां से हट जाने को कहा लेकिन महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ डटी रहीं। महिलाओं का कहना था कि जब सरकार के मंत्री इस कानून के पक्ष में भीड़ एकत्रित कर जुलूस निकाल कर धारा 144 का उलंघन कर सकते हैं तो हम शांतिपूर्ण तरीके से इसका विरोध क्यों नहीं कर सकते हैं।