Abdul Razzaq praises BCCI for supporting Kohli, Slams PCB for neglecting young talent|OneIndia Hindi

Views 33

In a recent interview with Times Now, Former Pakistani All-rounder Abdul Razzaq claimed Kohli to be “fantastic” and “lucky” because of his talent and the support which he gets from BCCI in India. Razzaq stated that some Pakistani players have it in them to surpass Kohli at the highest level provided they receive the same backing from the Pakistan Cricket Board.

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक किसी ने किसी वजह से बस सुर्ख़ियों में आना चाहते हैं. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को काम वैसे भी नहीं मिल रहे हैं. इसलिए, यूट्यूब चैनल या किसी शो में भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ आग उगलकर चर्चा में रहना चाहते हैं. बुमराह पर दिए गए विवादित बोल के बाद अब रज्जाक ने कोहली पर बोला है. रज्जाक ने कहा है कि अगर पीसीबी ने अपने खिलाड़ियों को सही तरीके से तराशा होता, तो आज कई खिलाड़ी विराट कोहली से भी बेहतर होते. अपनी बात रखते हुए अब्दुल रज्जाक ने कोहली के बारे में कहा, " इसमें कोई दोराय नहीं कि कोहली शानदार बल्लेबाज हैं. लेकिन, वो भाग्यशाली हैं कि उन्हें बीसीसीआई ने सपोर्ट किया और उनमें विश्वास दिखाया. जो आदर भाव बीसीसीआई ने कोहली के प्रति दिखाया है, उसी से वो बड़े बल्लेबाज बने हैं.

#AbdulRazzaq #ViratKohli #PCB

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS