The Modi government has given great relief to the people of Jammu and Kashmir on Republic Day. 2G internet service has been restored in 20 districts of the Valley from today. All postpaid and pre-paid subscribers will get internet facility. Election Commission has taken action against two BJP candidates in Delhi. BJP candidate from Harinagar seat, Tejinder Pal Singh Bagga has been sent a notice by the Election Commission on the release of the campaign song without permission. So there is an FIR regarding the controversial tweet on Kapil Mishra.
जम्मू- कश्मीर के लोगों को गणतंत्र दिवस पर मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है. घाटी के 20 जिलों में 2जी इंटरनेट सेवा आज से बहाल कर दी है. सभी पोस्टपेड और प्री पेड सब्सक्राइबर्स को इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. दिल्ली में बीजेपी के दो उम्मीदवारों पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है. हरिनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को चुनाव आयोग ने बिना इजाजत कैंपेन सॉन्ग जारी करने पर नोटिस भेजा है. तो वहीं कपिल मिश्रा पर विवादित ट्वीट को लेकर एफआईआर की है.
#TopNews #Headlines #LatestNews #CAA #DelhiAssemblyElection