#SejalSharma #SejalSharmaSuicide #DilTohHappyHaiJi
टेलेविज़न इंडस्ट्री में एक दौर चला है सुसाइड करने का ये हम इसलिए कह रहे है कि कुछ दिनों पहले टेलेविज़न के जाने माने अभिनेता कुशाल पंजाबी ने सुसाइड कर लिया था उसके बाद अब एक और टेलेविज़न एक्ट्रेस हैं जिनका निधन हो गया है| दिल तो हैप्पी जी सीरियल की टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने शुक्रवार को सुबह आत्महत्या कर लीl यह शो स्टार प्लस पर आता था। रिपोर्ट के अनुसार सेजल शर्मा को एक्टिंग और डांस पसंद था और वह फिल्मों में काम करना चाहती थीं।ऐसा कहां जा रहा है कि उन्होंने यह कदम अपनी पर्सनल लाइफ के कारण उठाया हैं और उनके प्रोफेशनल लाइफ में सब ठीक चल रहा थाl हालांकि अभी तक इस बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई हैं..