TV Actress Sezal Sharma Suicide सेजल शर्मा की Suicide का ये है सच

Patrika 2020-04-08

Views 1

अभी कुछ ही दिन हुए थे टीवी एक्टर कुशल पंजाबी(Kushal Punjabi) के सुसाइड (Suicide)की खबर को और अब टीवी जगत की एक और उभरती हुई स्टार और उदयपुर की रहने वाली टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा(TV Actress Sezal Sharma) ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। सेजल की मौत की वजह का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। सीरियल दिल तो हैप्पी है जी (TV Serial Dil to Happy Hai ji ) उनका पहला टीवी सीरियल था। इससे पहले वो कई विज्ञापनों और वेब सीरीज में काम कर चुकी है। सेजल ने आमिर खान के साथ वीवो फोन के विज्ञापन में भी काम किया था। उनकी हाल ही में वेब सीरीज आजाद परिंदे(Aazad Parinde) थी। सेजल का अंतिम संस्कार उदयपुर में ही किया जाएगा। सेजल शर्मा ने मुंबई में मीरा रोड (पूर्व) के शिवार गार्डन परिसर स्थित रॉयल नेस्ट सोसाइटी में अपने दोस्तों के साथ रहती थीं। सेजल शर्मा के घर से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें निजी कारणों से खुदकुशी करने की बात लिखी है। सेजल का पूरा परिवार उसकी सुसाइड की खबर सुनकर गमगीन है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS