Kobe Bryant killed in Helicopter crash Rohit Sharma, Sehwag heartbreaking tribute | Oneindia Hindi

Views 75

Kobe Bryant killed in Helicopter crash Rohit Sharma, Sehwag heartbreaking tribute. Basketball legend Kobe Bryant and one of his daughters were among nine people killed Sunday morning when a helicopter crashed into a hillside in Calabasas, California, sources and officials said. Bryant, 41, and his 13-year-old daughter Gianna Maria Onore Bryant had been expected at the Mamba Sports Academy in Thousand Oaks for a basketball game scheduled for Sunday. Gianna was expected to play in the game and Bryant was expected to coach, according to Lady Mavericks team director Evelyn Morales. The helicopter crash, about 30 miles northwest of downtown Los Angeles, caused a brush fire, Los Angeles County Fire Department Chief Daryl Osby said.

नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कोबी ब्रायंट समेत नौ अन्य लोगों की अमेरिका के कालबसस में रविवार 26 जनवरी को हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई...लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ एलेक्स विलानुएवा ने पुष्टि करते हुए कहा- बास्केटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी कोबी ब्रायंट के साथ हेलिकॉप्टर में सवार अन्य नौ लोगों की मौत हो गई...एनबीए ने भी पुष्टि करते हुए कहा है कि हादसे में कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी गियाना मारिया की भी मौत हो गई है...कोबी और उनकी बेटी की मौत की खबर पर भारतीय क्रिकेट स्टार्स और बॉलीवुड स्टार्स ने भी शोक जताया है...बताया जा रहा है कि ब्रायंट और अन्य लोग एक बास्केटबॉल मुकाबले के लिए सिकोरस्की एस -76 बी हेलिकॉप्टर से जा रहे थे जब यह हादसा हुआ...शुरुवाती रिपोर्टस के अनुसार हादसे का कारण हेलिकॉप्टर में आग लगने बताया जा रहा है..कोबी प्रतिष्ठित नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) में 20 साल रहे और इस दौरान उन्होंने पांच बार चैंपियनशिप अपने नाम की...वो बास्केटबॉल जगत के महान खिलाडियों में से एक थे...

Share This Video


Download

  
Report form