Student kisses girl in front of everyone at K S High School in Morwa Haduff,Gujarat
जिले की मोरवा हडफ के एस हाईस्कूल के क्लास रूम में छात्र-छात्रा के बीच चुम्बन का वीडियो वायरल हुआ है। इससे पास ही बैठे अन्य स्टूडेंट्स शर्म के मारे अपना सिर झुका रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही शिक्षा जगत शर्मसार हुआ है। प्रिसीपल ने स्टाॅफ को नोटिस देकर इसका खुलासा करने का आदेश दिया है। शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
#Gujarat #School #StudentKiss