BJP leaders continue to be disrespected in the Delhi Assembly elections. Shaheen Bagh is becoming a big issue in Delhi elections. BJP MP from West Delhi, Pravesh Verma has said that if his party formend the government in Delhi, Shaheen Bagh will be evacuated in an hour. Pravesh Verma said the protestors want to make unrest the country.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेताओं की बदजुबानी जारी है। दिल्ली चुनाव में शाहीनबाग बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा है कि अगर दिल्ली में उनकी सरकार बनीं तो एक घंटे में शाहीन बाग को खाली करा दिया जाएगा। प्रदर्शनकारियों पर सवाल उठाते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि उन्हें कानून को समझने से मतलब नहीं है।
#DelhiElection #DelhiElection2020 #DelhiAssemblyElection2020