Ratha saptami 2020 is celebrated on 1st January this year. Ratha Saptami is popularly known as Rath Saptami, Maghi Saptami and many more. Know Rath Saptami History and why devotees worship Surya Dev on Magh Month's Saptami. Ratha Saptami History, Ratha Saptami Muhurat and Ratha Saptami Importance revealed.
रथ सप्तमी माघ महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है। आमतौर पर रथ सप्तमी का पर्व वसंत पंचमी के दूसरे या तीसरे दिन मनाया जाता है। इस पर्व को सूर्य जयंती, माघ जयंती या माघ सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के अवतार सूर्य देव की आराधना की जाती है। रथ सप्तमी सूर्य भगवान के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है। इसी दिन भगवान सूर्य ने पुरे विश्व को अपनी ऊर्जा से रोशन किया था। रथ सप्तमी के दिन भगवान सूर्य की आराधना करना बहुत शुभ माना जाता है।
#RathaSaptami2020 #RathSaptamiHistory #MaghiSaptamiHistory