भारतीय जनता पार्टी के मुस्लिम नेता आजाद अंसारी ने कहा कि हमारे बिना देश का झंडा भी अधूरा है। आजाद अंसारी सहारनपुर में ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के एक सम्मान समारोह में शिरकत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में अंसारी समाज का बेहद अहम योगदान रहा है और इस देश के झंडे झंडा उनके बिना अधूरा है। उन्होंने अंसारी समाज को तालीम हासिल करने का आह्वान भी किया।
#ajadansaribjp #news10bharat