Virender Sehwag alleges MS Dhoni's decision over Rotation Policy | वनइंडिया हिंदी

Views 120

Former Indian cricketer Sehwag reopened the controversial call of then skipper MS Dhoni to drop the top three from the Indian side, owing to the fitness issues. Virender Sehwag revealed that MS Dhoni had never conveyed to them directly about the 'slow fielders' claim during the Australia tour and that the had to find out from the press. Sehwag further alleged that Dhoni spoke about it to the press and not at the team meetings and that it was only mentioned that Rohit Sharma would act as an opener.

वीरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सहवाग ने धोनी को लेकर कहा है कि उनके और पूर्व भारतीय कप्तान के बीच कम्युनिकेशन गैप था. सहवाग ने कहा कि जब धोनी ने मीडिया के सामने धीमे फील्डर होने की बात कही थी. तो उन्होंने डायरेक्ट मुझसे नहीं कहा था. मुझे मीडिया के जरिये पता चला था. जोकि नहीं होना चाहिए था. एक कप्तान को हमेशा अपने खिलाड़ियों से बात करनी चाहिए थी. सहवाग के इस खुलासे से पुरानी कड़वाहटें फिर से सामने आयी है.सहवाग ने कहा, 'जब एमएस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया में कहा कि शीर्ष तीन बल्लेबाज धीमे फील्डर हैं, तो उन्होंने ऐसा कहने से पहले कभी हमसे चर्चा नहीं की."

#Sehwag #TeamIndia #MSDhoni

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS