Yuzvendra dance with Shreyas, Shivam, guess the Mystery Man in Chahal's Tik Tok Video. Yuzvendra Chahal posted a TikTok video on Instagram where he can be seen dancing with his teammates. Yuzvendra Chahal shared a TikTok video on his social media accounts where he can be seen dancing with his teammatesFans were left guessing the identity of the person dancing in the middle with a cap to hide his faceIndia will play third T20I against New Zealand in Wellington on Sunday. Indian spinner Yuzvendra Chahal shared a TikTok video on Instagram on Saturday where he can be seen dancing with his teammates. The video went viral in no time as the fans were left guessing the identity of the mystery man who can be seen dancing in the middle wearing a cap to hide his face.
न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है...पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले चार मैच उसने जीत लिये हैं...टीम इंडिया ने ऑकलैंड में खेले गए दो टी20 मैच जीतने के बाद हैमिल्टन और वेलिंग्टन में भी जीत दर्ज की...लगातार जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे पर और ज्यादा मस्ती कर रहे हैं...खासकर युजवेंद्र चहल जो कि मैदान के बाहर कुछ ना कुछ ऐसा कर रहे हैं जो सुर्खियां बटोर रहा है...बता दें युजवेंद्र चहल ने वेलिंग्टन टी20 में भारत की जीत के बाद टीक टॉक वीडियो बनाया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है...इस वीडियो में चहल के साथ 3 और भारतीय खिलाड़ी हैं...वीडियो में चारों खिलाड़ी एक जैसा डांस मूव कर रहे हैं...चहल के साथ श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे भी डांस कर हैं...बीच में एक खिलाड़ी टोपी में डांस कर रहा है लेकिन उसका चेहरा नहीं दिखाई दे रहा...बताया जा रहा है कि वो रोहित शर्मा हैं, वहीं कुछ खिलाड़ी उन्हें ऋषभ पंत बता रहे हैं.
#YuzvendraChahal #RohitSharma #ShreyasIyer #ChahalTikTok