अफजलपुर पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में झावल में अनोखी लाल के घर पर दबिश देकर वहां से बड़ी संख्या में चोरी की मोटरसाइकिल का सामान जप्त किया है। अफजलपुर थाने पर रात्रि में एक बड़े अधिकारी के पहुंचने के बाद में अनोखीलाल के घर पर दबिश दी गई। ऐसी सूचना है थाने के आसपास कई लोग मामले को दबाने में लगे है। बताया जा रहा है थाना पुलिस द्वारा चोरों से पूछताछ करने के बाद रिंगनोद सहित अन्य स्थानों पर दबिश देने की खबर भी है। सूत्रों की मानें तो दो चोर और बड़ी संख्या में नई व पुरानी बाइक पकड़ी है ।