मंदसौर में जिला पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 41 मोटरसाइकिलों के साथ 9 बदमाश चोरों को गिरफ्तार किया गया है। प्रेस कांफ्रेस में बताया गया कि इन चोरों ने यह यह मोटर साइकिलें मन्दसौर कोर्ट प्रांगण, जिला चिकित्सालय और नई कोर्ट परिसर से चोरी करने की बात कबूली है। जिसमें मन्दसौर की 9 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं, बाकी मोटरसाइकिल राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई जिलों की हैं। कंट्रोल रूम पर मन्दसौर जिला पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने प्रेस कांफ्रेस कर पूरे मामले का खुलासा किया। वहीं आरोपियों को पकड़ने में अफजलपुर थाना प्रभारी और एसडीओपी शेर सिंह भूरिया, एल एस परमार, मोहन मालवीय, आर एस परमार, बीके चौधरी की अहम भूमिका रही है।