IND vs NZ 5th T20I:Jasprit Bumrah creates history to bowled most Maiden Overs in T20I. The last match of the 5-match T20 series was played between India and hosts New Zealand at the Bay Oval Stadium in Mount Maunganui. Fast bowler Jasprit Bumrah, who has been performing consistently in Test, ODI and T20 International cricket for the Indian team. Has established a world record in cricket. At this time, Jasprit Bumrah the best fast bowler of the Indian team has become the first bowler in the world to throw the highest maiden over in T20 international cricket.
भारत और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल स्टेडियम में 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला गया...भारतीय टीम के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है...इस समय भारतीय टीम के सबसे अच्छे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंकने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं...बता दे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में दूसरी पारी में कीवी टीम के खिलाफ अपने कोटे का पहला ओवर फेंका, जिसमें कोई रन नहीं गया....
#JaspritBumrah #INDvsNZ5thT20I #JaspritBumrahRecord