For the first time in the history of T20 international cricket, Team India made a clean sweep of New Zealand in the five-match T20 series. No team in the world had done it. Team India clean sweeps New Zealand in the T20 series and this is the third time when Team India Has made a clean sweep of a team in a series on foreign soil. Earlier India did a clean sweep of Australia in 2015-16 and then West Indies in 2019.
टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी 20 सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया। इससे पहले दुनिया की किसी भी टीम ने ये कमाल नहीं किया था। वहीं टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो पांच मैचों की सीरीज जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया था जबकि पहली बार पांच मैचों की वनडे सीरीज जीतने वाली टीम वेस्टइंडीज थीभारत ने पांच मैचों की टी 20 सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया और ये तीसरा मौका है जब टीम इंडिया ने विदेशी धरती पर किसी टीम का किसी सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले भारत ने साल 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया और फिर साल 2019 में वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप किया था।
#INDvsNZ #5thT20I #ViratKohli #T20ISeries