मंदसौर-शिवना नदी में प्रदूषण को लेकर सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता शिवना नदी में उतर गए हैं और नदी को बचाने जल सत्याग्रह शुरू कर दिया गया है। इसमें महिलाएं भी शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों ने जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दे कि गंदे नालों के पानी से शिवना नदी का पानी खराब हो रहा है। और प्रदूषणकारी चाहते हैं कि नदी को प्रदूषित होने से बचाया जाए।