चोरों ने 3 फ्लैट के ताले तोड़कर रुपए और जेवर चोरी किए

DainikBhaskar 2020-02-04

Views 126

रायपुर. यहां 3 फ्लैट्स के तालों को तोड़कर चोरों ने रुपए और जेवर चोरी कर लिए। इन बदमाशों ने पड़ोस के मकानों को बाहर से बंद कर दिया, ताकि ताला टूटने की आवाज पर पड़ोस में रहने वाले चोरों को मिल सके। बाद में पुलिस और अन्य लोगों ने कमरों को खोला। घटना पचपेड़ी नाका की सड़क पर स्थित शांति रेसीडेंसी की इमारतों की है। इन फ्लैट्स के मालिक पारिवारिक या अन्य कारणों से बाहर गए थे। इनमें से एक बैंक कर्मी विश्वभूषण आचार्य चोरी की सूचना मिलते ही अपने मकान में पहुंचे। 

 

विश्वभूषण ने बताया कि करीब 30 हजार रुपए और 3 लाख के जेवर इनके मकान से चोरी हुए है। वह पेशे से बैंककर्मी हैं। डॉक्टर प्रशांत मढरिया का भी यहां फ्लैट है जिसका ताला टूटा है। एक और फ्लैट का ताला टूटा है, जिसके मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर राजेंद्र नगर पुलिस मौके पर पहुंची। अब घटना में चोरी हुए सामानों की जानकारी जुटाई जा रही है। मकान के मालिकों को भी इस बारे में जानकारी दी गई है। आरोपियों की हरकतें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। चेहरा छुपाकर दो युवक चोरी के इरादे से कमरों में दाखिल होते दिख रहे हैं। अब आस-पास के इलाकों में चोरों की तलाश की जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS