हरदोई में बेटियां फाउंडेशन के द्वारा महिलाओं को शशक्त और मजबूत बनाने के लिए समय समय पर लगातार कार्य किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में बेटियां फाउंडेशन की टीम ने पिहानी के खटेली गांव में पहुंचकर वहां महिलाओं से संपर्क किया। और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कई तरह के टिप्स भी दिए। महिलाओं- बेटियों को सैनेटरी पैड्स भी वितरित किए। इस दौरान जिलाध्यक्ष रेशमा गुप्ता ने कहा कि हमें आगे बढ़ने के लिए स्वस्थ रहना जरूरी है, सबसे पहले हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और जागरूक रहें वहीं जिला संरक्षक डॉ. चित्रा मिश्रा ने कहा कि हमें अपने आस पास के क्षेत्र में सफाई का विशेष धयान रखना चाहिए साथ ही साथ हमारे आस पास कौन कौन सी बीमारियां है इसकी भी जानकारी हमे होनी चाहिए। इस दौरान बेटियां फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष रेशमा गुप्ता, प्रदेश संयोजक प्रखर बाथम, जिला संरक्षक चित्रा मिश्रा, जिला संयोजक निरमा देवी गीता, सुनीता, रेखा, असिता ,स्नेह आदि लोग उपस्थित रहे।