हरदोई में बेटियां फाउंडेशन की आकस्मिक बैठक का आयोजन प्रदेश सचिव अमिता मिश्रा के आवास पर किया गया, जिसमें प्रदेश सचिव अमिता मिश्रा ने जिला हरदोई में बेटिया फॉउंडेशन के आगामी कार्यक्रमो की समीक्षा की। और जिले में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा का जायज़ा भी लिया। प्रदेश सचिव अमिता मिश्रा ने कहा कि बेटियां फाउंडेशन हरदोई वासियो के लिए आने वाली होली पर एक अनोखा और और विशेष कार्यक्रम लाने जा रहा है जिसकी तैयारियों को लेकर आज की बैठक का आयोजन किया गया है। जिला संरक्षक डॉ.चित्रा मिश्रा ने कहा कि आज की बैठक में मुख्य रूप से आगामी कार्यक्रमो पर चर्चा कर कार्यक्रमो को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। यह लोग रहे मौजूद इस दौरान बेटिया फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक प्रखर बाथम, प्रदेश सचिव अमिता मिश्रा, जिलाध्यक्ष रेशमा गुप्ता, जिला संरक्षक डॉ. चित्रा मिश्रा, गीता गुप्ता आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।