Henry Nicholls has been adjudged out. And the opener has decided to review the onfield call. I think the onfield decision will have to be overturned. Nicholls had missed out on the flick by a huge margin. The ball struck his thigh pad and flew straight to the man at gully. Wonder why the umpire gave it out. No chance of an lbw, as the impact was really high at the same time.
दरअसल, हुआ हूँ कि चौथे ओवर में मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे. हेनरी निकोल्स को स्ट्राइक पर थे. ओवर की तीसरी गेंद शमी ने छोटी फेंकी. जिसे हेनरी निकोल्स स्क्वायर लेग की तरफ फ्लिक करना चाहते थे. लेकिन, शॉट लगाने में चूके और गेंद उनके थाई पैड पर जाकर लगी. गेंद में काफी उछाल भी थी. जिसकी वजह से पैड पर लगकर गेंद गली की तरफ चली गयी. जहाँ, भारतीय खिलाड़ी ने आसानी से लपक लिया. मोहम्मद शमी को लगा कि गेंद ने बल्ले को छुआ है इसलिए उन्होंने अपील की.
#INDvsNZ #ViratKohli #TeamIndia