नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी बीच अचानक बुधवार को वहां तब अफरातफरी मच गई जब एक महिला बुर्का पहनकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं के बीच में वीडियो बनाती पकड़ी गईं. महिला की पहचान गुंजा कपूर है, जो एक यूट्यूबर हैं. गुंजा कपूर के ट्विटर हैंडल के मुताबिक वो खुद को एनालिस्ट और लेखक बताती हैं.