शाहजहांपुर - थाने के सामने युवक ने महिला को जमकर पीटा। महिला के बाल पकड कर खींचा। थाने के अंदर से महिला को पीटता हुआ ले गया बाहर। पुलिस ने आपसी विवाद बताकर मामले से झाड़ा पल्ला।पुलिस ने नही की कोई कार्यवाही ।थाना खुटार की घटना।