उज्जैन में महिला सशक्तिकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एक्शन में हैं। उन्होंने महिला थाने में औचक निरीक्षण किया। अव्यवस्था और साफ-सफाई नहीं दिखने पर अधिकारियों को चेतावनी दी। साथ ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं को तुरंत न्याय मिले इसके लिए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने संभागीय मुख्यालय के महिला थाने का गुरुवार को निरीक्षण किया। एसपी ने यहां f.i.r. शिकायत व पेंडेंसी के साथ ही रिकॉर्ड निरीक्षण किया। बिल्डिंग व फर्नीचर के खस्ताहाल को देखते हुए 1 सप्ताह के भीतर सुधार करने के निर्देश दिए। व गुंडों को लेकर कहा की पुलिस ने 96 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के घर दबिश दी। जिसमें से 66 मिले व 23 नहीं मिल पाए हैं। इसी प्रकार 86 गुंडों के घर पर दबिश दी गई जिसमें से 71 मिले हैं । 15 नहीं मिल पाए हैं। जो नहीं मिले हैं उनके घर पर दिन में दबिश दी जा रही है । साथ ही जो गुंडे या हिस्ट्रीशीटर बदमाश सक्रिय है। उनके खिलाफ रासुका व जिला बदर की कार्रवाई लगातार जारी है।