बॉलीवुड डेस्क. टाइगर शश्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर 'बागी 3' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हुआ। 3.41 मिनट का यह ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। फ्रेंचाइजी के दूसरे पार्ट 'बागी 2' के बाद इस फिल्म को भी कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने अहमद खान ने निर्देशित किया है। फिल्म की कहानी दो भाइयों विक्रम (रितेश देशमुख) और रोनी (टाइगर श्रॉफ) की बॉन्डिंग के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनमें से विक्रम अपेक्षाकृत कमजोर है और रोनी काफी स्ट्रॉन्ग। ट्रेलर में जहां टाइगर का जबर्दस्त एक्शन है तो वहीं बिंदास लड़की के किरदार में श्रद्धा कपूर गालियां देती भी नजर आती हैं।