Former chief selector MSK Prasad has opened up about the exclusion of middle-order batsman Ambati Rayudu from the national team. “I felt seriously for Rayudu. I can clearly say that. It was a very touch and go issue. Our committee always felt that he should be on the radar of Test selection after the 2016 Zimbabwe tour. And, I spoke to him as to why he was not focussing on Test cricket,” Prasad told Sportstar in an interview.
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का कार्यकाल अब खत्म होने वाला है. कुछ ही हफ्ते शेष रहे गए हैं, इसके बाद बीसीसीआई नया चीफ सेलेक्टर लाएगी. इसके लिए एक अलग पैनल का भी गठन हो गया है. खैर, अब एमएसके प्रसाद ने बड़ा खुलासा किया है. प्रसाद ने अम्बाती रायडू के बाहर करने पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कि अंबाती रायुडू के बाहर होने पर उन्हें भी बुरा लगा था. गौरतलब है कि अम्बाती रायडू चौथे नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा रन भारत के लिए बनाए थे.
#TeamIndia #MSKPrasad #AmbatiRayudu