Five days after the assault of Lucknow's Hinduist leader, the police got a major breakthrough. Police have arrested a shooter from Mumbai in the Ranjit Bachchan case, besides the case of Vishwa Hindu Mahasabha President Ranjit Bachchan Has disclosed another big case in the case .... Ranjit's second wife and her boyfriend were behind the conspiracy. The police have arrested the accused.
लखनऊ के हिंदूवादी नेता की हत्या के मामले में पांच दिन बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.रंजीत बच्चन की हत्या के मामले में पुलिस ने मुंबई से एक Shooter को गिरफ्तार किया है..इसके अलावा विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की हत्या के मामले में एक और बड़ा खुलासा किया है.... रंजीत की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि इस साजिश के पीछे रंजीत की दूसरी पत्नी और उसके ब्वॉयफ्रेंड का हाथ था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
#RanjitBachchan #RanjitMurderCase