India vs New Zealand, 2nd ODI : Sanjay Manjrekar praises KL Rahul's batting skills | वनइंडिया हिंदी

Views 14

It was an incredible display of batting by KL Rahul in the last few weeks for Team India. The flamboyant batsman is advertising all his class ever since he made a comeback into the national team. He is earning praises from cricket fraternity at the moment and the latest to join his admirers’ list is cricketer-turned-commentator Sanjay Manjrekar.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल फिलहाल अच्छे दौर से गुजर रहे हैं. जब से उन्होंने वापसी की है. टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं. इतना ही नहीं, केएल राहुल को जिस पोजीशन पर भी आजमाया गया है. उन्होंने रन बनाकर टीम मैनेजमेन्ट और कप्तान का भरोसा जीता है. अपनी बल्लेबाजी से केएल राहुल ने संजय मांजरेकर को फैन बना लिया है. मांजरेकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, "केवल के एल राहुल ही 360 डिग्री बल्लेबाजी को इतना क्लासिकल और शानदार बना सकते हैं.' गौरतलब है कि राहुल ने पहले वनडे में केवल 64 गेंदों में नाबाद 88 रनों की पारी खेली. अपनी इस तूफानी पारी में केएल राहुल 3 चौके और 6 छक्के लगाए. अपना 30वां वनडे मैच खेल रहे राहुल ने 7वीं बार अर्धशतक ठोका.

#KLRahul #TeamIndia #SanjayManjrekar

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS