India vs New Zealand, 2nd ODI :Navdeep Saini set to play 2nd ODI in place of Shardul |वनइंडिया हिंदी

Views 275

India suffered their first defeat of the current tour to New Zealand when Virat Kohli's outfit went down in the first ODI at Wellington. Batting first, India had posted 347 but the Kiwis chased it down with nearly two overs to spare. Now, India would like to win the match and stay alive in the series. So, will India effect any change to the Playing XI for the second ODI at Auckland on Saturday (February 8)?

ऑकलैंड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. मेजबान टीम ने भारत को चार विकेटों से मात दी थी. तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है. अब ऐसे में टीम इंडिया को सीरीज में बराबरी करनी है, तो फिर ऑकलैंड वनडे हर हाल में जीतना होगा. आपको बता दें, टीम इंडिया को अगर दूसरा वनडे मैच जीतना है तो नवदीप सैनी को हर हाल में खिलाना होगा. चूँकि, ऑकलैंड के ईडन पार्क का मैदान तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है. यहां तेज गेंदबाजों का रिकॉर्ड शानदार है.

#India #TeamIndia #NavdeepSaini

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS