शामली के कैराना में नगरपालिका में कन्या सुमंगला योजना के तहत कैंप आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों के आवेदन जमा किए गए। गुरूवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से नगरपालिका कार्यालय पर कन्या सुमंगला योजना के तहत एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में नवजात बालिकाओं जिनका जन्म एक अप्रैल 2019 या उसके पश्चात हुआ हो तथा वे बालिकाएं जिन्होंने इंटरमीडिएट उत्तीर्ण की हो आदि छह श्रेणियों के आवेदन पत्र जमा किए गए। आवेदन जमा कराने के लिए यहां लोगों की भीड़ लगी रही।